• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

इन 7 फिल्मों में हैं 'दृश्यम' से भी गहरा सस्पेंस, 1 तो जीत चुकी है 3 नेशनल अवॉर्ड, 2 में हीरोइन ही निकली थी विलेन


‘दृश्यम’ के 7 साल बाद मेकर्स इसका सीक्वल ‘दृश्यम 2’ लेकर आए. इस फिल्म ने भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की और इसका सस्पेंस और थ्रिलर भी पहली फिल्म की तरह बरकरार रहा. ऑडियंस ने इसे भी खूब पसंद किया. यहां हम आपको ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसका सस्पेंस और थ्रिलर ऑडियंस के सिर चढ़कर बोला.

‘सेक्शन 375’ एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी. इसमें भी गहरा सस्पेंस देखने को मिला. फिल्म में एक बलात्कार के मामले को कोर्ट में उठाया जाता है, तो लड़की की सहमति और असहमति को लेकर बात होती है. आखिर में सस्पेंस के साथ ही फिल्म भी खत्म होती है. आमिर खान, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी स्टारर ‘तलाश’ में भी गहरा सस्पेंस देखने को मिला. यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री के साथ-साथ एक पुलिस वाले के इंटरनल स्ट्रगल की कहानी थी. विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘कहानी’ में भी तगड़ सस्पेंस देखने को मिला. ‘द डर्टी स्टोरी’ के बाद विद्या की यह सबसे सुपरहिट फिल्म रही. फिल्म बहुत कम बजट में बनी थी, लेकिन इसके थ्रिलर और सस्पेंस ने मेकर्स की चांदी कर दी थी. आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर ‘अंधाधुन’ ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब कमाई की. फिल्म में आयुष्मान ने एक ब्लाइंड लड़के का किरदार निभाया. वहीं, तब्बू विलेन बनी थीं. इस फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे. इरफान खान स्टारर ‘मदारी’ में सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिला. फिल्म वह एक बच्चे का किडनैप करते हैं. और इस बच्चे के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी, लेकिन क्रिटिक्स ने खूब सराहा. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ‘रमन राघव 2.0’ एक सीरियल किलर की कहानी थी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और शोभिता धुलीपाला थीं. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ‘अग्ली’ में भी तगड़ा सस्पेंस देखने को मिला. फिल्म में रोनित रॉय, राहुल भट्ट, विनीत कुमार, गिरीश कुलकर्णी जैसे मंझे हुए कलाकार थे.

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This